चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने मार्च के पहले सप्ताह में भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिनमें Oppo F11 Pro और Oppo F11 शामिल हैं, हालांकि कंपनी ने ओप्पो एफ11 की उपलब्धता के बारे में जानकारी अभी तक नहीं दी है। ओप्पो एफ11 प्रो को ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकता है। Oppo F11 Pro की खासियतों की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का है।

oppo f11 pro
oppo f11 pro


Specification : Oppo F11 Pro

फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 9.0 आधारित कलर ओएस 6 स्किन मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1920 × 1080 है। डिस्प्ले में नॉच नहीं मिलेगा। इसके अलावा यह फोन 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर मिलेगा।

OPPO F11 Pro के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा इसमें पॉप अप सेल्फी कैमरा होगा जो 16 मेगापिक्सल का होगा। कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलेगा। पॉप अप कैमरे को कंपनी ने राइजिंग कैमरा नाम दिया है। साथ ही इसमें 4000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 को सपोर्ट करेगी। इसे लेकर कंपनी का दावा है कि फोन 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी

Click Here To Know More About This Phone

Price : Oppo F11 Pro

इस फोन की कीमत 24,990 रुपये है। यह फोन 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज के साथ मिलेगा। दोनों फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और इसे फ्लिपकार्ट, पेटीएम और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन के साथ पेटीएम 3,400 रुपये का कैशबैक दे रहा है और जियो की ओर से 4,900 रुपये के फायदे मिलेंगे औऱ 3.2 टीबी डाटा भी मिलेगा। वहीं यदि आप एचडीएफसी कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post