सैमसंग ने पिछले महीने भारत में अपना एक ऐसा स्मार्टफोन लांच किया जिसमें 3 रियर कैमरे दिए गए हैं। इस फोन का नाम गैलेक्सी ए7 2018 है जो कि पिछले साल लांच हुए सैमसंग गैलेक्सी ए7 का अपग्रेडेड वर्जन है। सैमसंग ने गैलेक्सी ए7 2018 स्मार्टफोन को खासतौर पर कैमरा फोन के रूप में प्रमोट किया है। क्या सैमसंग गैलेक्सी ए7 2018 वास्तव में एक कैमरा स्मार्टफोन है ?


samsung galaxy a7
samsung galaxy a7



Specification And Price : Samsung Galaxy A7

सैमसंग गैलेक्सी ए7 2018 में डुअल सिम, एंड्रॉयड ओरियो 8.0 और 6 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2280 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। फोन की बॉडी ग्लास की है। इसके अलावा फोन में ऑक्टाकोर 2.2GHz वाला सैमसंग का एक्सिनॉज 7885 प्रोसेसर है। गैलेक्सी ए7 2018 में 4 जीबी/6 जीबी रैम और 64GB/128GB की स्टोरेज है जिसे 512 जीबी तक मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 3300 एमएएच की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, ANT+, एनएफसी, सैमसंग पे, जीपीएस और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है। इसके 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 23,990 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 28,990 रुपये है।



Display And Design : Samsung Galaxy A7

गैलेक्सी ए7 2018 की डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2280 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। डिस्प्ले में रंगों के मिश्रण को लेकर आपको कोई समस्या नहीं होने वाली है। दूसरे शब्दों में कहें तो रिव्यू के दौरान सैमसंग गैलेक्सी ए7 2018 के साथ डिस्प्ले का हमारा अनुभव काफी शानदार रहा। वीडियो देखने वालों को फोन की डिस्प्ले पसंद आएगी। अब गैलेक्सी ए7 2018 की डिजाइन और बॉडी की बात करें तो इस फोन के पीछे की बॉडी ग्लास की है और साइड में प्लास्टिक दिया गया है। बैक पैनल पर ग्लास बॉडी होने के कारण यह फोन हाथ से बहुत फिसलता है।

ऐसे में हम आपको बिना कवर फोन का इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देंगे। यह फोन गोल्ड, ब्लैक और ब्लू कलर वेरियंट में मौजूद है। फोन काफी हल्का है। डिस्प्ले के साथ-साथ फोन की डिजाइन भी आपको अपना दीवाना बना देगी। गैलेक्सी ए7 2018 में फिंगरप्रिंट पावर बटन में ही दिया गया है, हालांकि पावर बटन में दिए गए फिंगरप्रिंट सेंसर को लेकर आपको शुरू-शुरू में कुछ दिक्कत आ सकती है, लेकिन धीरे-धीरे आपको आदत पड़ जाएगी। बैक पैनल पर तीनों कैमरे एक के बाद एक ऊपर से नीचे की ओर दिए हैं और फ्लैश लाइट आखिरी लेंस के नीचे है। पावर और वॉल्यूम बटन दायीं और दिए गए हैं। सिम कार्ड स्लॉट आपको बायीं और मिलेगा। सिम कार्ड स्लॉट में ही आपको मेमोरी कार्ड स्लॉट मिलेगा। एक बार में आप दो सिम के साथ एक मेमोरी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। स्पीकर की बात करें तो वह फोन के सबसे नीचे दायीं और माइक्रो यूएसबी पोर्ट के बगल में है और चार्जिंग पोर्ट के बायीं और हेडफोन जैक है।




Camera : Samsung Galaxy A7

फोन के कैमरे की बात करें तो इस फोन की खासियत ही इसमें दिया गया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। तीनों लेंस अपना-अपना काम बेहतरीन तरीके से करते हैं और आपको एक शानदार फोटो मिलती है। इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें एक लेंस 24 मेगापिक्सल का कम रौशनी वाला, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा 5 मेगापिक्सल का बैकग्राउंड ब्लर करने के लिए है। वहीं फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का है। दोनों कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट मिलेगी। कैमरे का वाइड एंगल लेंस आपको बहुत ही पसंद आएगा, क्योंकि कुछ शानदार तस्वीरों को यादगार बनाने में यह आपकी काफी मदद करेगा, हालांकि वाइड एंगल क्लोजअप शॉट के लिए बढ़िया नहीं है, क्योंकि फोटो घूमावदार आती है।

Click On Phone To Know More About This Phone

ऐसा लगता है कि फिश आई लेंस के जरिए फोटो क्लिक की गई है। कैमरे के साथ दिया गया लाइव फोकस बढ़िया काम करता है। पर्याप्त रौशनी में लाइव फोकस मोड डीएसएलआर कैमरे की तरह फोटो क्लिक करता है। सेल्फी कैमरे से भी फोटो को लेकर शिकायत नहीं आएगी और इसका ब्यूटी मोड भी शानदार है। गैलेक्सी ए7 2018 से आप रात में भी अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं। कैमरे की एक खासियत हमें बहुत पसंद आई कि फोटो में आपको वास्तिवक रंग मिलते हैं। साथ ही इसका प्रो मोड भी यादगार तस्वीरों को क्लिक करने में आपकी काफी मदद करेगा। बता दें कि प्रो मोड एक तरह से मैनुअल मोड ही है जिसमें आप सीन मोड, अपर्चर आदि खुद सेट कर सकते हैं।




Performance & Battery Backup : Samsung Galaxy A7

फोन में 3300 एमएएच की बैटरी है जो आपको पूरे दिनभर का बैकअप दे सकती है, हालांकि इसे फुल चार्ज करने में करीब तीन घंटे का वक्त लगता है। वहीं यदि आप एक सामान्य यूजर हैं जो फोन पर ज्यादा वीडियो देखना पसंद नहीं करता है तो बैटरी बैकअप आपको डेढ़ दिन तक की मिलेगी। गैलेक्सी ए7 2018 को हमने करीब 15 दिनों तक इस्तेमाल किया। इस दौरान हमने कई बार मल्टिपल ऐप भी चलाए, वीडियो गेम भी खेले लेकिन फोन में लैगिंग या हैंग होने की कोई समस्या नहीं आई।




Camera : Samsung Galaxy A7

फोन के कैमरे की बात करें तो इस फोन की खासियत ही इसमें दिया गया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। तीनों लेंस अपना-अपना काम बेहतरीन तरीके से करते हैं और आपको एक शानदार फोटो मिलती है। इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें एक लेंस 24 मेगापिक्सल का कम रौशनी वाला, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा 5 मेगापिक्सल का बैकग्राउंड ब्लर करने के लिए है। वहीं फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का है। दोनों कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट मिलेगी। कैमरे का वाइड एंगल लेंस आपको बहुत ही पसंद आएगा, क्योंकि कुछ शानदार तस्वीरों को यादगार बनाने में यह आपकी काफी मदद करेगा, हालांकि वाइड एंगल क्लोजअप शॉट के लिए बढ़िया नहीं है, क्योंकि फोटो घूमावदार आती है।

ऐसा लगता है कि फिश आई लेंस के जरिए फोटो क्लिक की गई है। कैमरे के साथ दिया गया लाइव फोकस बढ़िया काम करता है। पर्याप्त रौशनी में लाइव फोकस मोड डीएसएलआर कैमरे की तरह फोटो क्लिक करता है। सेल्फी कैमरे से भी फोटो को लेकर शिकायत नहीं आएगी और इसका ब्यूटी मोड भी शानदार है। गैलेक्सी ए7 2018 से आप रात में भी अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं। कैमरे की एक खासियत हमें बहुत पसंद आई कि फोटो में आपको वास्तिवक रंग मिलते हैं। साथ ही इसका प्रो मोड भी यादगार तस्वीरों को क्लिक करने में आपकी काफी मदद करेगा। बता दें कि प्रो मोड एक तरह से मैनुअल मोड ही है जिसमें आप सीन मोड, अपर्चर आदि खुद सेट कर सकते हैं।

डिस्प्ले का ऑटो ब्राइटनेस मोड बेहतरीन काम करता है। ऐसे में आपको कड़ी धूप में परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। फोन पर बात करने में कोई दिक्कत नहीं आती है। आप हैंड्सफ्री मोड भी आसानी से बात कर सकते हैं। इस फोन का फेस अनलॉक फीचर हमें बहुत पसंद आया, क्योंकि यह गैलेक्सी नोट 9 में दिए गए फेस अनलॉक फीचर के मुकाबले ज्यादा तेजी से काम करता है। इस फोन को लेकर यह कहा जा सकता है कि कंपनी अपने 'कैमरा फोन' वाले मकसद में कामयाब हो गई है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि सैमसंग ने 25 हजार रुपये तक की रेंज में अबतक का सबसे शानदार फोन बाजार में पेश किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post