शाओमी ने अपने सब-ब्रांड रेडमी के तहत रेडमी नोट 7 और रेडमी नोट 7 प्रो को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों फोन की खासियतों की बात करें तो रेडमी नोट 7 सीरीज के इन दोनों फोन के बैक और फ्रंट पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है और रेडमी नोट 7 प्रो में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। साथ ही फोन में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।


xiaomi redmi note 7 pro
xiaomi redmi note 7 pro



Specification : Redmi Note 7 Pro

रेडमी नोट 7 प्रो की स्पेसिफिकेशन
रेडमी नोट 7 प्रो की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। फोन के प्रोसेसर की बात करें इसमें क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर है और यह फोन 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।



Camera : Redmi Note 7 Pro

इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.79 है। वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरे के साथ एआई का भी सपोर्ट मिलेगा। वहीं इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। साथ ही यह फोन 4के वीडियो की रिकॉर्डिंग मिलेगी। 




Battery & Contectivity : Redmi Note 7 Pro

फोन में 4000mAh की बैटरी है जो क्विक चार्ज 4.0 का सपोर्ट करती है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, सी-टाईप चार्जिंग पोर्ट, 3.5एमएम का हेडफोन जैक, डुअल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स हैं। फोन के साथ 18 वॉट का चार्जर भी मिलेगा।



Price : Redmi Note 7 Pro

रेडमी नोट 7 प्रो के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है। फोन की बिक्री 13 मार्च को दोपहर शाओमी के ऑनलाइन स्टोर, एमआई होम और फ्लिपकार्ट से होगी। यह फोन नेप्चून ब्लू, नीबूला ब्लू, नीबूला रेड और स्पेस ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन के साथ एयरटेल की ओर से 1220 जीबी डाटा और अनलिमिडेट कॉलिंग मिलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post