अगर आप एक E-Commerce ब्लॉग स्टार्ट करना चाहते हैं, या आप अपने शॉप की चीजों को ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से बेचना चाहते हैं तो आपको पेमेंट गेटवे के बारे में जानना बहुत ही आवश्यक हैं -

what is payment gateway
what is payment gateway


एक लाइन कहे तो इससे आप ऑनलाइन किसी भी सोर्स के द्वारा सामान बेचकर रूपये कमा सकते हैं, ऑनलाइन बिज़नेस करते हैं जैसे की फ्लिपकार्ट अमेज़न जैसे वेबसाइट हैं, वे सारे इ-कॉमर्स की वेबसाइट हैं तो मैंने सोचा की क्यों न आपलोगो को भी इनके बारे में बता दूँ -


क्या हैं पेमेंट गेटवे ?

पेमेंट गेटवे एक ऐसी सर्विस है जिसके जरिये किसी भी Business में ग्राहक द्वारा ऑनलाइन स्टोर को क्रेडिट कार्ड या डेविड कार्ड से भुगतान किया जाता है| जिसमें ग्राहक द्वारा ऑनलाइन भेजा गया पैसा सीधे हमारे बैंक खाते में पहुँच जाता है|

जैसी-जैसी हमारा भारत डिजिटल हो रहा है वैसे ही हमें कई तरह की सुविधाएं मिल रहे हैं और इसकी एक अहम सुविधा Payment Gateway है| आज मैंने आपको भारत सबसे बेहतरीन पेमेंट गेटवे सर्विस के बारे में बताने जा रहा हूं | फिलहाल ये इस वक़्त ये तीन सबसे बेहतरीन Payment Gateway है जिनकी मदद से आप आसानी से पैसे ले सकती हैं या फिर भेज सकते हैं-


#1 CCAvenue

यह इस वक़्त भारत का सबसे पुराना और बेहतरीन Payment Gateway बन चुका है | CCAvenue हर तरह के बैंकों को पैसे भेज सकता है और ले सकता है वह भी बिना किसी परेशानी के | दोस्तों क्या आप जानते हो कि Snapdeal, जो कि एक Ecommerce Website है वह ट्रांजेक्शन के लिए CCAvenue का उपयोग करती है, CCAvenue 2001 में लांच हुआ था और तब से अपनी छाप लोगो की दिलो पर छोर चुकी हैं !

» इसकी कुछ विशेषताएं

1. 200 से भी ज्यादा बैंकों के साथ Payment करते हैं
2. लगभग सभी तरह की करेंसी के साथ पेमेंट करते हैं
3. कस्टमर का सपोर्ट काफी अच्छा हैं
4. हर तरह की मोबाइल पेमेंट लेते हैं और भेजते हैं !


#2 PayPal

आज के टाइम में Paypal एक बहुत ही बढ़िया कंपनी है जिसके पास 200 Million से अधिक कस्टमर है | इससे आपको पता चल रहा होगा कि Paypal कितनी मशहूर है | Paypal Payment Gateway Service से हम आसानी से पेमेंट भेज सकते हैं और ले सकते हैं और यह पूरी दुनिया में उपयोग होने वाली कंपनी है | Paypal मैं अभी तक 4 Billion से ज्यादा Successful ट्रांजेक्शन हो चुकी है और 173 Million कस्टमर इसका हर रोज इस्तेमाल करते हैं |

» इसकी कुछ विशेषताएं :-

1. बढ़िया कस्टमर सपोर्ट
2. Fast लॉगिन
3. बड़े-बड़े Brands की साथ Dealings



#3 PayTm

आज के जमाने में PayTm Payment Gateway हर रोज इस्तेमाल होने वाली कंपनी बन चुकी है और इस कंपनी पर यूजर का ट्रस्ट बहुत ज्यादा है | PayTm Payment Gateway सी आप अधिक मात्रा में ट्रांजेक्शन कर सकते हैं और पेमेंट भेज सकते हैं और ले सकते हैं | जैसे ही PayTm Payment Gateway लॉन्च हुआ उसी 1 दिन में पेटीएम पेमेंट गेटवे के 1 मिलियन से ज्यादा कस्टमर बन गए जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आज वह कितनी मशहूर भारत की Payment Gateway है|


» इसकी कुछ की विशेषताएं

1. बढ़िया कस्टमर सपोर्ट
2. मोबाइल सपोर्ट
3. 99% सक्सेसफुल ट्रांजैक्शन


Conclusion

तो दोस्तों ! आशा हैं की अब अच्छी तरह से समझ गए होंगे की "Payment Gateway क्या हैं " और साथ ही साथ यह भी जान गए होंगे की "और कैसे किया जाता हैं इसपर कारोबार" अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करना , और मन में किसी तरह का सवाल है तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं !

Post a Comment

Previous Post Next Post